Menu
blogid : 8661 postid : 52

उस महल के बिस्तरे पे सोते रहे कुत्ते-बिल्लियाँ————-कवि दीपक शर्मा

Sachchi Baat Kahi Thi Maine
Sachchi Baat Kahi Thi Maine
  • 63 Posts
  • 40 Comments

 

साँस जाने बोझ कैसे जीवन का ढोती रही
नयन बिन अश्रु रहे पर ज़िन्दगी रोती रही

 

एक नाज़ुक ख्वाब का अंजाम कुछ ऐसा हुआ
मैं तड़पता रहा इधर वो उस तरफ़ रोती रही

 

भूख , आंसू और ग़मों ने उम्र तक पीछा किया
मेहनत के रुख पे ज़र्दियाँ , तन पे फटी धोती रही

 

उस महल के बिस्तरे पे सोते रहे कुत्ते-बिल्लियाँ
धूप में  पिछवाडे    एक बच्ची छोटी    सोती  रही

 

तंग आकर मुफलिसी से  खुद्क़शी कर ली मगर
दो गज कफ़न को लाश उसकी बाट जोहती  रही

 

”दीपक’ बशर की ख्वाहिशों का कद इतना बढ गया
कहीं  ख्वाहिशों की भीड़ में ये ज़िन्दगी खोती रही
@Kavi Deepak Sharma
http//kavideepaksharma.com

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply