Menu
blogid : 8661 postid : 91

“भीड़ मे चलते रहे और भीड़ ही मे खो गए ——Deepak Sharma

Sachchi Baat Kahi Thi Maine
Sachchi Baat Kahi Thi Maine
  • 63 Posts
  • 40 Comments

“भीड़ मे चलते रहे और भीड़ ही मे खो गए
इसलिए कुछ कद्दावर भी क़द मे बौने हो गए

अमृत पीने के लिए है आतुर तो सब रात-दिन
जब बारी मंथन की आई तो तान चादर सो गए

घर के आलों को नहीं था एक मयस्सर तक चिराग़
मियां रहनुमा क्या बन गए लो वर्क-ए-आसमां हो गए .

हैं बस्तियां नाबीनों की सब और गूंगा बहरा है निजाम
जिनकी आइनों की फेरियां थी सब आलमपनाह हो गए .

वो फलां ऐसा , फलां वैसा ,”दीपक ” कहते -कहते
रोज़ मशविरा जो देते थे सबको खुद दास्ताँ एक हो गए

@ Deepak Sharma
http://kavideepaksharma.com

मे चलते रहे और भीड़ ही मे खो गए
इसलिए कुछ कद्दावर भी क़द मे बौने हो गए

अमृत पीने के लिए है आतुर तो सब रात-दिन
जब बारी मंथन की आई तो तान चादर सो गए

घर के आलों को नहीं था एक मयस्सर तक चिराग़
मियां रहनुमा क्या बन गए लो वर्क-ए-आसमां हो गए .

हैं बस्तियां नाबीनों की सब और गूंगा बहरा है निजाम
जिनकी आइनों की फेरियां थी सब आलमपनाह हो गए .

वो फलां ऐसा , फलां वैसा ,”दीपक ” कहते -कहते
रोज़ मशविरा जो देते थे सबको खुद दास्ताँ एक हो गए

@ Deepak Sharma
http://kavideepaksharma.com

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply