Menu
blogid : 8661 postid : 731499

बिना किसी मतलब के कोई राग नहीं गाता

Sachchi Baat Kahi Thi Maine
Sachchi Baat Kahi Thi Maine
  • 63 Posts
  • 40 Comments

बिना किसी मतलब के कोई राग नहीं गाता
जब तक फायदा न हो कोई पास नहीं आता

गुपचुप कोई सौदा शायद क़लम ही कर बैठी
एक आदमी वरना मीडिया को रास नहीं जाता।

कहीं ऐसा तो नहीं मोटा पैसा आप अंटी कर बैठे
खुद पैसों के लालच में आके बबली बंटी बन बैठे

जो खुद घर में चोरी करवाये ऐसी घंटी बन बैठे
वरना शंख विगुल से एक सा शंखनाद नहीं आता।

नमो नमो का उच्चारण क्यों चैनल पर बजता
ऐसा क्या हो गया कि हर मुख एक नाम भजता

दो माह में इतना अपनापन नहीं नैनो को जंचता
दुनिया में कोई ऐसा घोड़ा है जो घास नहीं खाता। .

@ दीपक शर्मा

http://kavideepaksharma.com

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply